जुग जुग जियो दिनेशजी इतरो मोटो धमाकों पैली वार होयो है गहलोत रै राज़ में……

राजस्थान/बाड़मेर – आमजन को राहत कैसे मिलेगी जब न्याय के मंदिर में बेठे हमारे भगवान भी चढ़ावा लेते हैं, पूजारी रूपी दलालों से तो फिर कहना ही क्या ?
दिनेशजी आमजन रो दर्द समझणै रै बाद इतरो मोटो धमाकों कर दियौ है मुखिया गहलोत रै राज़ में पैली बार कोई कलयुगी भगवान गिरफ्त में आयो है भाई जद उठै औ हाल है तो पछै पंचायत, तहसील अर उपखंड़ में कितरा मोटा बांगड़ बिल्ला बैठा होई भाई धन्यवाद् हैं थारा मात पिता नै यह कहना है आजकल कोर्ट कचहरी के चक्करो से परेशान आमजन का…

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने कल देर शाम अजमेर में रेवन्यू बोर्ड (राजस्व मंडल) के कार्यालय भवन को सीज कर दिया। एसीबी टीम रेवन्यू बोर्ड सदस्य बीएल मेहरड़ा, सुनील शर्मा और दलाल शशिकांत को हिरासत में लेकर उनके घर देर रात तक सर्च की कार्रवाई में जुटी रही। एसीबी की इस कार्रवाई से कई सरकारी महकमों में हलचल मच गई।

एसीबी के डीजी बीएल सोनी ने बताया कि रेवन्यू बोर्ड के सदस्य आरएएस बीएल मेहरड़ा और आरएएस सुनील शर्मा के खिलाफ भ्रष्टाचार की कई शिकायतें मिल रही थी। एसीबी कुछ माह से इन पर नजर रखे हुए थी। पुख्ता सूचना मिलने पर अजमेर में रेवन्यू बोर्ड भवन को सीज किया गया और एक जगह अजमेर व दो जगह जयपुर सर्च की। इस दौरान मेहरड़ा के जयपुर आवास पर सर्च में 40 लाख रुपए नकद मिले। तीनों के घर पर सर्च की कार्रवाई जारी है।

एडीजी दिनेश एमएन ने बताया कि अजमेर निवासी दलाल शशिकांत रेवन्यू बोर्ड सदस्य बीएल मेहरड़ा और सुनील शर्मा के लिए वसूली का काम करता। दलाल शशिकांत उनके कई रेवन्यू केसों में फैसला लिखकर संबंधित पार्टी को दिखाकर जारी करवाता था। दोनों सदस्यों से संबंधित अधिकांश फाइलों में दलाल का ही हस्तक्षेप रहता।

एसीबी ने रेवन्यू बोर्ड में चेयरमैन का चैम्बर भी सीज कर दिया। एडीजी दिनेश एमएन ने बताया कि रेवन्यू बोर्ड भवन से एसीबी को इस मामले में कई जानकारी और तथ्य जुटाने हैं। रेवन्यू बोर्ड सदस्य बीएल मेहरड़ा और सुनील शर्मा से संबंधित फाइलें कई जगह भेजी हुई हैं। इन सभी फाइलों को भी खंगाला जाएगा। इसलिए चेयरमैन के चैम्बर सहित पूरे भवन को सीज किया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने राजस्व मंडल में बड़ी कार्रवाई अंजाम दी। एसीबी ने राजस्व मंडल के दो सदस्यों सहित दलाल पेशे से वकील को हिरासत में ले लिया। एसीबी ने एक राजस्व मंडल सदस्य के घर से 40 लाख और वकील के घर 51 लाख रुपए बरामद किए। तीनों के घरों में रविवार सुबह भी सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है। सोमवार को एसीबी तीनों के बैंक खाते और लॉकरों को खंगालेगी।

जयपुर से आई राजस्व मंडल की स्पेशल टीम ने कार्रवाई अंजाम दी। टीम को राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी और मंडल सदस्य सुनील शर्मा और बी.एल.मेहरडा के खिलाफ राजस्व मामलों से जुड़े फैसलों और राजस्व बैंच बनाने को लेकर फिक्सिंग की शिकायत मिली थी।

एसीबी की टीम ने सदस्य बी.एल. मेहरड़ा के राजस्व मंडल के निकट घर की तलाशी ली। इस दौरान उसके घर में 40 लाख रुपए मिले। टीम ने कैश जब्त कर लिया। इसके अलावा उनके घर में अलमारियां और अन्य सामग्री भी खंगाली गई। एसीबी एसपी समीर कुमार सिंह, स्थानीय चौकी प्रभारी और उप अधीक्षक पारसमल भी मौजूद रहे।

शास्त्री नगर विस्तार स्थित राजस्व मंडल के वकील शशिकांत जोशी के घर भी एसीबी ने दबिश दी। वकील के घर से 51 लाख रुपए मिले। रविवार को एसीबी ने दस्तावेज और पत्रावलियां खंगालने की कार्रवाई की। जोशी रेवेन्य बोर्ड में कोर्ट के मामलों में अक्सर लेन-देन करता था। वही रेवेन्यू बोर्ड के फैसलों में दखलंदाजी करता था।

एसीबी की टीम ने रविवार को भी मंडल सदस्य सुनील शर्मा के पंचशील महावीर पब्लिक स्कूल स्थित निवास की तलाशी ली गई। अलमारियां, पलंग और अन्य सामान की गहनता से जांच की गई।

एसीबी ने मंडल अध्यक्ष डॉ. आर. वैंकटेश्वरन, सदस्य सुनील शर्मा, बी.एल.मेहरडा, विनीता श्रीवास्तव, मनोज नाग के चैंबर सीज कर दिए। इनके साथ निजी सचिवों के चैंबर भी सीज किए गए हैं। एसीबी टीम मंडल में दस्तावेज और पत्रावलियां खंगालने में व्यस्त रही

राज्य के राजस्व मामलों की सबसे बड़ी अदालत राजस्व मंडल है। इसमें राज्य भर के भूमि-राजस्व मामलों की सुनवाई और फैसले होते हैं। राजस्व मंडल मेंअध्यक्ष सहित आईएएस और आरएएस सदस्य तैनात किए जाते हैं। मंडल अध्यक्ष पद राज्य के मुख्य सचिव और राजस्थान लोक सेवा आयोग के समकक्ष माना जाता है।

– राजस्थान से राजू चारण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *