शाहजहांपुर – शराबी पति को जब जुआ खेलने के लिए पत्नी ने पैसा नहीं दिया तो उसने मिट्टी का तेल छिड़ककर पत्नी को जिंदा जला डाला इलाज के दौरान पत्नी की लखनऊ में मौत हो गई|
पत्नी के परिजन इस अमानवीय पति को गिरफ्तार करने के लिए मांग कर रहे हैं|
जानकारी के अनुसार मामला शाहजहांपुर के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत दिलाजाक का है, जहां की निवासी जावेद शादी के बाद से ही शराब के नशे में जुआ खेलता आया है। जब पत्नी शवनाज ने जुआ खेलने का विरोध किया और उसे पैसा देने से मना कर दिया तो उसने पत्नी पर तेल छिड़क कर आग लगा दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल होने के दौरान उसने मजिस्ट्रेट जांच में अपने बयान दिए कि उसके पति ने उसे मिट्टी का तेल छिड़ककर जलाया है। इसके बाद लखनऊ में उपचार के लिए उसे ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पोस्टमार्टम के बाद आज शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। मृतका के परिजनो की ओर से अमानवीय पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है और वे उसकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं ।
– अंकित कुमार शर्मा,शाहजहांपुर