मध्यप्रदेश/इमलिया!दमोह- पुलिस अधीक्षक हेमंत चौहान के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार सिंह तेन्दूखेड़ा एसडीओपी अशोक चौरसिया के मार्गदर्शन में एवं तेजगढ़ थाना प्रभारी विकास चौहान के नेतृत्व में रविवार को इमलिया चौकी प्रभारी अभिषेक पटेल प्रधान आरक्षक पवन तिवारी सहित इमलिया पुलिस नेअपनी टीम के साथ तीन लोगों को ग्राम टौरी में घेराबंदी कर जुआ खेलते हुए पकड़ा है प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की दोपहर चार बजे के बीच इमलिया चौकी प्रभारी अभिषेक ने अपनी टीम के साथ आज टोरी में जुआ खेलते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है तथा उनके कब्जे से एक हजार60 रुपए बरामद किए तथा उनके कब्जे से ताश के52 पत्ते भी बरामद किए
इनका कहना
इस संबंध में इमलिया चौकी प्रभारी अभिषेक पटेल ने बताया ने आज सूचना मिली थी कि टौरी में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं जहां तीन लोगों को पकड़ा है और एक हजार60 रुपये और ताश 52 पत्ते जब्त किए हैं कार्रवाई की जा रही है
अभिषेक पटेल चौकी प्रभारी इमलिया तेजगढ़
विशाल रजक मध्यप्रदेश