कानपुर- मंधना चौराहे पर लगा है भीषण जाम से परेशान हो रहे हैं राहगीर जेठ दशहरा के पावन पर्व पर मां गंगा स्नान के लिए तमाम श्रद्धालु बिठूर के घाटों का स्नान करने के लिए जा रहे हैं इसी कारण से मंधना चौराहे पर भीषड़ जाम लगा है आम जनता का कहना है कि कब ऐसा दिन आयेगा जब मंधना के जाम से निजात मिलेगी जनता मंधना के जाम से बहुत परेशान हो गई है सरकार कुछ ध्यान नही दे रही है इस पर ऐसा कोई दिन नही होता है जब मंधना में सुबह और शाम को जाम ना लगे जाम को खुलवाने के लिये लोहिया कम्पनी ने अपनी तरह से दो कार्ड लगा रखे है पर वो भी अपने मे मस्त रहते है और जाम लगता है पर खुलवाते नही है जब लोहिया कंपनी की गाड़िया आती है तभी वो गार्ड जाम को हटवाते है नही तो कोई मतलब नही है उनको भी जाम से इसी तरफ से मंधना पुलिस का भी यही हाल है वो भी अपने कार्यो में मस्त रहती है और जाम नही खुलवाती है आम जनता और यहाँ से आने जाने वाले लोग बहुत परेशान रहते है और उनका कहना है जाम होने से एम्बुलेंस फसी रहती है जिससे मरीज की होस्पिटल पहुचने से पहले ही जाम के कारण मौत हो जाती है कि क्या कभी मंधना के जाम से इनको छुटकारा नही मिलेगा जी टी रोड चौड़ी ना होने के कारण आये दिन होते रहते है हादसे फिर भी सरकार और पुलिस प्रशासन कुछ नही कर रही है।
-कानपुर से आकाश रावत की रिपोर्ट