मध्यप्रदेश/ छिदंवाडा- वाणिज्यिक कर विभाग वृत्त-एक द्वारा जी.एस.टी. की व्यवहारिक कठिनाईयों को दूर करने के लिये जिला मुख्यालय पर नई आबादी स्थित अग्रसेन भवन में आज दोपहर एक बजे से प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में जी.एस.टी. के व्यवहारिक स्वरूप अर्थात रिटर्न जी.एस.टी.आर-1 और 3 बी फाईल करना, रिफंड ओवदन, रजिस्ट्रेशन आवेदन, संशोधन, ई-वे बिल डाउनलोड करना आदि का कम्प्यूटर के माध्यम से व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया जायेगा। जिले के सभी कर सलाहकारों, जूनियर कर सलाहकारों, व्यापारियों, मुनीमों, लेखापालों और ट्रांसपोर्टरों से इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित होकर व्यवहारिक प्रशिक्षण का लाभ प्राप्त करने की अपील की गई है।
राजेश परमार , आगर मालवा