जीवात्मा परमात्मा का मिलन कराती है महारास लीला- आचार्य मुकेश

बरेली। ग्रीन पार्क स्थित शील वाटिका कॉलोनी में श्रीमद्भागवत कथा के छठे दिन मंगलवार को भक्तों की भारी भीड़ जुटी। कथा प्रारंभ करते हुए कथावाचक आचार्य मुकेश मिश्रा ने भगवान की श्रेष्ठतम महारास लीला का वर्णन किया। उन्होंने बताया कि रास आत्मा और परमात्मा के मिलन की कथा है। आस्था और विश्वास के साथ भगवत प्राप्ति का फल प्राप्त होता है तो उसे रास कहा जाता है। कथा प्रसंग मे भगवान श्रीकृष्ण और रुक्मणी के विवाह की झांकी ने सभी भक्तों को खूब आनंदित किया। आचार्य ने कहा जो भक्त ईश्वर के प्रेम में आनंदित होते हैं और श्रीकृष्ण तथा रूक्मिणी के विवाह में शामिल होते है। उनकी समस्या हमेशा के लिए समाप्त हो जाती है। कथाव्यास ने कहा जब जीव में अभिमान आता है। भगवान उनसे दूर हो जाते है। भगवान श्रीकृष्ण के विवाह प्रसंग को सुनाते हुए बताया कि भगवान श्रीकृष्ण का प्रथम विवाह विदर्भ देश के राजा की पुत्री रुक्मणि के साथ संपन्न हुआ। लेकिन रुक्मणि को श्रीकृष्ण द्वारा हरण कर विवाह किया गया। इस कथा में समझाया गया कि रुक्मणि स्वयं साक्षात लक्ष्मी है और वह नारायण से दूर रह ही नही सकती। कथा मे रुक्मणी और कन्हैया जी की दिव्य झांकी सजाई गई। बड़े उत्साह उमंग के साथ विवाह महोत्सव भक्तों ने मनाया। पंडित कौस्तुभ शास्त्री ने वेद मंत्रोच्चार के साथ व्यासपीठ का पूजन संपन्न कराया। कथा के मुख्य यजमान विजय कुमार श्रीवास्तव, कुसुम श्रीवास्तव, अखिलेश श्रीवास्तव, सोनिया श्रीवास्तव, सतीश श्रीवास्तव, शालिनी श्रीवास्तव, सचिन श्रीवास्तव, सौम्या श्रीवास्तव, अमित श्रीवास्तव, विकास सक्सेना, अशोक शर्मा, जय नारायण गुप्ता, विक्रमादित्य चौबे, अंकित गंगवार, अंकित खंडेलवाल आदि रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *