जीवन के लिए अत्यंत उपयोगी है कंप्यूटर शिक्षा- हाजी जावेद

सीतापुर:-लहरपुर के स्मार्ट चॉइस वोेकेशनल एजुकेशनल इंस्टीट्यूट में महर्षि दयानंद वोकेशनल इंस्टीट्यूट की योजना के तहत बीपीएल कार्ड धारकों की छात्राओं के लिए निशुल्क कंप्यूटर शिक्षा का आयोजन के संदर्भ में कंप्यूटर शिक्षा जागरूकता के संबंध में एक सम्मेलन आयोजित किया गया ।
सम्मेलन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पधारे हाजी जावेद अहमद ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि कंप्यूटर शिक्षा हमारे दैनिक जीवन के लिए अत्यंत उपयोगी है छात्र-छात्राओं को कंप्यूटर शिक्षा का ज्ञान लेकर भविष्य में आने वाले समय को बेहतर बना सकते हैं ।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि मोहम्मद जुबेर (प्रबंधक हाजी नवाब अली डिग्री कॉलेज लहरपुर) ने अपने संबोधन में कहा कि आने वाले समय डिजिटल इंडिया का है जो विद्यार्थी बुनियादी शिक्षा के साथ-साथ कंप्यूटर की शिक्षा ग्रहण करेंगे और भविष्य में समाज के लिए अपना योगदान एवं स्थान सुनिश्चित करेंगे ।
कार्यक्रम का संचालन कर रहे हैं मोहम्मद हाशिम अंसारी ने कहा कि आधुनिक जीवन में कंप्यूटर का विशेष महत्व है। जीवन के लगभग सभी क्षेत्रों में कंप्यूटर का इस्तेमाल होता है। आज के आधुनिक जीवन में मनुष्य जन जन के सम्पर्क में कंप्यूटर की वजह से है। अगर आज कोई व्यक्ति कंप्यूटर चलाना जनता है तो वह अपने बिजनस, रोजगार को काफी हद तक फैला सकता है। आज गणना का कार्य सिर्फ कंप्यूटर की मदद से ही संभव है। इंटरनेट की दुनिया से जुड़कर वर्ल्ड में किसी से भी सम्पर्क कर सकता है। आज व्यापार में जितनी गति से प्रगति हो रही है वो कंप्यूटर से ही सम्भव है। कार्यक्रम के अवसर पर हाजी जावेद अहमद, मोहम्मद जुबेर, मोहम्मद हसीब अहमद (संचालक स्मार्ट चॉइस वोकेशनल एजुकेशनल इंस्टीट्यूट),मो० हाशिम अंसारी, नसीम फातिमा, फन्नाइन, हाशिम उमर, समेत संस्था के सदस्य एवं अन्य गणमान्य नागरिक, संस्था के प्रशिक्षु उपस्थित रहे

रामकिशोर अवस्थी
सीतापुर ब्यूरो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *