जीभ के तुतने का ऑपरेशन की जगह दूसरे समुदाय के डॉक्टर ने हिंदू लड़के कर दिया खतना, कार्यवाही की मांग

बरेली। शहर के एमए खान अस्पताल मे डॉक्टर पर ढाई साल के बच्चे का जीभ के तुतने का ऑपरेशन करने की जगह डॉक्टर ने उसके प्राइवेट पार्ट का (खतना) ऑपरेशन कर दिया। जब परिवार के लोगों को इसका पता चला तो हंगामा मच गया। घटना की सूचना पर हिंदू संगठन के नेता अस्पताल मे पहुंच गए। परिवार के लोगों पर समझौते का दबाव बनाया जा रहा है। लेकिन वह लोग डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे है। आपको बता दे कि थाना बारादरी क्षेत्र के संजयनगर निवासी हरीमोहन यादव का ढाई साल का बेटा सम्राट बोल नही पाता था। किसी ने उनसे कहा कि बेटे की जीभ का ऑपरेशन (तुतना) करा दे तो सही हो जाएगा। उन्होंने डेलापीर स्थित एम खान अस्पताल मे उसे ऑपरेशन के लिए भर्ती करा दिया। उनका आरोप है कि दुसरे समुदाय के डॉक्टर ने उनके बेटे का तुतने का ऑपरेशन करने के बदले खतना कर दिया। जब उन्हें पता चला तो वह हैरान हो गए। तुरंत ही घटना की सूचना आग की तरह फैल गई। घटना की सूचना पर हिंदू जागरण मंच के नेता मौके पर पहुंच गए। हरीमोहन का आरोप है कि डॉक्टर ने यह कृत्य जान पूछकर किया है। अस्पताल वाले उन पर समझौते का दबाव बना रहे हैं। लेकिन वह आरोपी डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। जिससे आगे जाकर इस तरह से डॉक्टर अन्य किसी के साथ ऐसी घटना को न कर सके।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *