जीजीआईसी की शिक्षिका चौपुला फ्लाईओवर पर मांझा से घायल

बरेली। रविवार को जीजीआईसी की अध्यापिका उर्मिला वर्मा चौपुला पुल पर मांझा से घायल हो गई उनके होंठ के नीचे चाइनीज मांझा से घहरा घाव हो गया। गार्डन सिटी की रहने वाली उर्मिला वर्मा रविवार को परीक्षा डयूटी से लौट रही थी। कॉलेज से निकलकर जैसे ही चौपुला पुल पर पहुंची तभी अचानक उनके चेहरे के सामने मांझा आ गया। इससे पहले कि उर्मिला मांझे को हटाती। उससे उनका होंठ कट गया। गहरा घाव हो गया और तेजी से खून की धार बहने लगी। राहगीरों ने उनकी मदद की। दुपट्टे से खून के बहाव को रोका और पास के अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने ड्रेसिंग के दौरान 10 टांके लगाए। शहर के श्यामगंज, किला, चौपुला, आईवीआरआई, हार्टमैन, सेटेलाइट और लालफाटक पुल पर अक्सर लोग मांझे से घायल होते है। कुछ पुलों पर मांझे से बचाव को लगाए गए तार जगह-जगह से टूट गए है। इसके कारण लोग मांझे की चपेट में आकर घायल होते हैं। पुल पर सुरक्षा संबंधी कोई इंतजाम नही किए गए। यहां पुल पर लाइट की भी कोई व्यवस्था नही है। पुलिस और प्रशासन की टीम मांझा को लेकर त्योहार से पहले अभियान भी चलाती है। इसके बावजूद उन्हें खतरनाक चाइनीज मांझा नही मिलता।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *