आगरा- वैश्विक महामारी के चलते फैले संक्रमण से बचने के लिए जहा केंद्र व राज्य सरकारों द्वारा विभिन्न माध्यमों जैसे सोशल मीडिया,न्यूज़ पेपर चेनल व प्रशाशनिक अधिकारियों द्वारा चलाये जारहे जागरूक अभियानों के तहत लोगो को संक्रमण से बचने के लिए जागरूक किया जा रहा है व लोगो की परेशानी को दूर करने के लिए शासन प्रशासन हर सम्भव मदद कर रहा है तो वहीं सैकड़ो सामाजसेवी लोग भी जागरूकता अभियान व मदद के लिए आगे आये है।
बता दे कि इस संक्रमण के दौर में महिलाओं को भी तमाम स्थितियों से गुजरना पड़ता है। इसी जागरूकता बचाब के क्रम में आगरा के जीएलआरए इंडिया व फुलर्टन इंडिया के ग्राम शक्ति प्रोजेक्ट के तहत दयालबाग स्थित आस पास के पांच गांवों में बुधबार को कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु हाइजिनिक किट का वितरण किया गया और साथ साथ संस्था के सदस्यों ने सभी महिलाओं को हाइजीन किट का इस्तेमाल करने की भी जानकारी भी दी। बातचीत के दौरान संस्था के पदाधिकारी गौरव शर्मा ने बताया कि महिलाओ में संक्रमण के बचाव हेतु व उन्हें जागरूक करने के लिए एक सार्थक पहल की है व दयालबाग के पांच गांव राधा नगर खंदारी प्रकाश नगर नगला लाले और नगला गुंजा में महिलाओ को हाइजिनिक किट का वितरण किया गया है। इस किट में जीवन रक्षक संक्रमण के बचाव हेतू सैनिटाइजर साबुन और मास्क ग्लव्स आदि है।बताया कि महिलाओं को किट देने के साथ इसका उपयोग करने की पूरी जानकारी दी गई है ।
हाइजीनिक किट के मिलने से जहां महिलाएं में काफी खुश नजर आई तो वही महिलाओ ने जाना व समझा कि थोड़े सा प्रयास व जागरूकता से कोरोना जैसी जानलेवा महामारी को मात दे कर बचा जा सकता हैं।
इस दौरान संस्था के लोगो ने महिलाओं व लोगों से घरों पर रहने और बहुत ज़्यादा जरूरी काम से निकले व काम न हो तो घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की।
जीएलआरए व फुलर्टन इंडिया ने महिलाओं को बांटी संक्रमण के बचाव हेतु हाइजिनिक किट
