बरेली। उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल सोमवार को मुरादाबाद रेल मंडल के शाहजहांपुर, बरेली और मुरादाबाद स्टेशन का वार्षिक निरीक्षण किया। उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल के दौरे से पहले अजीब वाक्या पेश आया। दरअसल प्लेटफार्म नंबर तीन से एक मालगाड़ी होकर गुजरी थी। जिसका डाला टकराने से पानी की लाइन का पाइप फट कर फव्वारा बन गया। करीब 10 मिनट तक पानी बहता रहा। इसके बाद इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारियों ने पानी की लाइन बंद की। तब तक काफी मात्रा में पानी बर्बाद हो चुका था। सोमवार की सुबह 8:10 बजे जीएम स्पेशल बरेली जंक्शन से होकर शाहजहांपुर के लिए निकली। 9:15 बजे ट्रेन शाहजहांपुर पहुंच गई। वहां जीएम ने अपने 12 विभाग के विभागाध्यक्षों के साथ स्टेशन का निरीक्षण कार्य शुरू कर दिया। इस दौरान वह शाहजहांपुर से मुरादाबाद तक रेलवे ट्रैक का स्पीड ट्रायल भी करेंगे। क्योंकि, अब यह मेल लाइन (अप और डाउन) हाई स्पीड ट्रक बनाया जा चुका है। रेल पटरी अब 52 की जगह 60 किलोग्राम (प्रतिमीटर) जिस पर गाड़ियों को 150 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से भी दौड़ाया जा सकता है। दोपहर को 12:20 बजे जीएम स्पेशल शाहजहांपुर से बरेली जंक्शन पहुंचेगी। यहां पर करीब 2 घंटे जीएम जंक्शन पर रहेंगे। लंच के बाद निरीक्षण शुरू होगा। इसके बाद मुरादाबाद को रवाना होंगे। मुरादाबाद में 5:30 बजे कांफ्रेंस में मीडिया को निरीक्षण के संबंध में जानकारी देंगे।।
बरेली से कपिल यादव