चन्दौली – तस्करों के लिए भारतीय रेल काफी महफूज बनती जा रही है और मुग़लसराय रेलवे स्टेशन तस्करों का ट्रांजीट स्टेशन बन चुका है। आए दिन नशीले पदार्थ,असलहे, कैश, सोना चांदी की बरामदगी के बावजूद यह सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला मुगलसराय रेलवे स्टेशन का है जहां जीआरपी ने 12273 अप हावड़ा नई दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस के एसी कोच से एक व्यक्ति को 6 किलो सोने के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया व्यक्ति बुलंदशहर का रहने वाला बताया जा रहा है जिसके पास सोने के बिस्किट से संबंधित कोई कागजात ना मिलने पर जीआरपी उसे पकड़ कर थाने ले आई और कस्टम विभाग को सूचना देकर कार्रवाई में जुट गई है। घटना उस वक़्त की है जय जवान VIP ट्रेनों की एसी बोगियों में संदिग्धों की जांच कर रहे थे इस दौरान शक के आधार पर एक व्यक्ति की तलाशी लेने पर उसके पास सोने के 6 ईंटे मिली। सोने की ईंटों से संबंधित उसके पास कोई दस्तावेज नहीं मिले।जीआरपी के अनुसार युवक के पास से 1 किलो के 6 ईंटे बरामद हुए है जिनकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 1करोड़ 80 लाख रुपए बताई जा रही है बतादे कि दो दिन पहले ही जीआरपी ने दुरंतो एक्सप्रेस के एसी कोच से 2 करोड़ कैश बरामद किए थे। फिलहाल जीआरपी ने DRI टीम को बुलाकर मामले की जांच सौंप दी है
सुनील विश्राम चंदौली