चन्दौली- खबर चन्दौली जनपद के डीडीयू नगर से जहा पं0 डीडीयू जं0 जीआरपी ने चेकिंग के दौरान प्लेटफार्म संख्या 7/8 के पश्चिमी छोर से 1.40 बजे दो तस्करों के पास से 13.500 किलो गांजा बरामद कर दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बरामद गांजे की कीमत लगभग 1 लाख 35 हजार रुपये बताई गयी है। गिरफ्तार तस्कर बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के निवासी बताए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक जीआरपी प्रभारी निरीक्षक आरके सिंह,अतिरिक्त निरीक्षक राजेश कुमार ,एसआई डी पी यादव,हे.कां कैलाश यादव कांस्टेबल अमित सिंह,विजय कुमार गौड़ व प्रह्लाद यादव के साथ प्लेटफार्म चेकिंग कर रहे थे। इसी क्रम में प्लेटफार्म संख्या 7/8 के पश्चिमी छोर के लोकेशन बॉक्स के समीप खड़े दो संदिग्ध युवकों की पुलिस ने तलाशी ली तो उनलोगों के पास से भारी मात्रा में गांजा बरामद होने पर थाने लाकर कड़ाई से पूछताछ की गई तो उनलोगों ने अपना नाम चंदन पटेल व महेश यादव निवास पश्चिम चंपारण बिहार बताया।उनलोगों ने बताया कि वे लोग गांजे की तस्करी कर सप्लाई देने जा रहे थे। पुलिस ने सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया।
रंधा सिंह चन्दौली