बरेली। रेलवे स्टेशन परिसर स्थित जीआरपी थाने के दिन भी अब बहुरेंगे। जर्जर हो चुके थाना भवन की जल्द ही मरम्मत होगी। जंक्शन पर ब्रिटिश शासन काल में बने जीआरपी थाने की जल्द ही मरम्मत की जाएगी। इसके लिए 12. 25 लाख का अनुदान स्वीकृत हो गया है। जिससे जर्जर छत और थाने परिसर में जलभराव की समस्या से निजात मिल सकेगा। ब्रिटिश शासन काल में जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या एक पर जीआरपी थाना बना हुआ है। जिसकी काफी लंबे समय से छत जर्जर है। बरसात के दिनों में छत से पानी गिरता है। इसके साथ ही थाना प्लेटफार्म से नीचा होने के कारण यहां जलभराव की समस्या भी बनी रहती है। जिसको लेकर स्टाफ को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है लेकिन अब जल्द ही थाने के स्टाफ को इस समस्या से निजात मिल सकेगा। इस मामले में रेल प्रशासन के आला अधिकारियों ने थाने की जर्जर छत व थाने में हो रहे जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए 12.25 अनुदान स्वीकृत किया है।।
बरेली से कपिल यादव