बरेली। अपराधियों पर कहर बनकर टूटने वाली पुलिस ने मानवता की मिशाल पेश की है। ये मानवता जीआरपी इंस्पेक्टर की है। उन्होंने इंसानियत को मजहब से ऊपर रखा। मुस्लिम परिवार को अजमेर यात्रा की मुफ्त टिकट कराई और हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। आजमनगर के रहने वाले सलमान ने जीआरपी बरेली जंक्शन इंस्पेक्टर को पत्र लिखकर परिजनों के साथ अजमेर शरीफ यात्रा पर जाने के खर्चे के लिए उनसे मदद मांगी। सलमान ने अपने पत्र मे लिखा कि वह अपनी पत्नी इस्मा (48), बेटा नोमान (16), बेटी नबीहा (15) को अजमेर शरीफ ले जाना चाहता है। इसके लिए उसके पास जाने और आने के लिए पैसे नही है लेकिन परिवार की इच्छा है कि वह अजमेर शरीफ जाए। सलमान के पास पैसा न होने पर इस यात्रा के खर्चे की व्यवस्था जीआरपी बरेली जंक्शन इंस्पेक्टर अजीत प्रताप सिंह ने की। उन्होंने सलमान समेत परिवार का अजमेर जाने का टिकट करा दिया है। सलमान अपने परिजनों के साथ 29 मई 2024 को अजमेर जाएगा। एक जून 2024 को बरेली वापस आएगा। इंस्पेक्टर से मिली आर्थिक मदद और ख्वाजा चिश्ती की दरगाह पर जाने की खुशी से परिवार गदगद हो गया। परिवार के लोगों ने इंस्पेक्टर अजीत प्रताप सिंह को इस नेक काम करने के लिए दुआएं दी।।
बरेली से कपिल यादव