जीआरएम मे पुष्प प्रदर्शनी का कमिश्नर ने किया शुभारंभ, बिखरी गुलदाउदी की रंगत

बरेली। शनिवार को जीआरएम स्कूल मे 25वीं श्री नमो नारायण मेमोरियल गुलदाउदी प्रदर्शनी का कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने शुभारंभ किया। प्रदर्शनी मे गुलदाउदी की लगभग 47 किस्मों के लगभग 1107 गमलों का प्रदर्शन किया गया। जीआरएम में दो दिवसीय गुलदाउदी प्रदर्शनी के पहले दिन सुबह से ही प्रकृति प्रेमियों की भीड़ उमड़ पड़ी। विविध तरह के फूलों के साथ लोगों ने सेल्फी ली। पूरा परिसर फूलों की घाटी जैसा नजर आ रहा था। इससे पहले कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने नमो नारायण अग्रवाल के चित्र पर पुष्प अर्पण किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान मे ग्लोबल वार्मिंग एक भयावह खतरे के रूप मे हमारे सामने खड़ी है। ऐसे मे अगर संपूर्ण विश्व इस तरह के छोटे छोटे प्रयासों से लोगों में प्रकृति के प्रति प्रेम और सद्भाव जागृत करना प्रारंभ कर दे तो हम धरती के समक्ष संभावित खतरों को कम कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि पर्वतों पर पुष्प देव कृपा से ही उगते हैं और हम मनुष्य उन्हीं की कृपा से प्रकृति का संरक्षण कर पाने में सक्षम होते हैं। हमे अपनी आने वाली पीढ़ी के लिए प्रकृति को संरक्षित रखना ही होगा। वनमंत्री डॉ अरुण कुमार, बीडीए वीसी मणिकंदन ए ने भी प्रदर्शनी का अवलोकन किया। श्री गुलाबराय ट्रस्ट के अध्यक्ष रवि अग्रवाल, विद्यालय प्रबंधक राजेश जौली, निदेशक त्रिजित अग्रवाल ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। संचालन रजनीश त्रिवेदी और राहुल मैसी ने किया। प्रदर्शनी का समापन रविवार को झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार करेंगे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *