बरेली। इंडिपेंडेंट स्कूल्स एसोसिएशन की दो दिवसीय अंतर विद्यालयी शतरंज चैलेंज प्रतियोगिता का गुरुवार को जीआरएम स्कूल नैनीताल रोड में शुभारम्भ हुआ। इस प्रतियोगिता में 30 स्कूलों के 152 विद्यार्थी प्रतिभाग कर रहे हैं। मुख्य अतिथि उप महानिरीक्षक (कारागार) कुंतल किशोर ने दो दिवसीय प्रतियोगिता के आरंभ की घोषणा की। विद्यालय प्रबंधक और आईएसए के चार्टर प्रेसिडेंट राजेश जौली ने कहा कि शतरंज की शह और मात जिंदगी से मिलती जुलती है। अतः हमे जिंदगी में समझदारी और बुद्धिमत्ता से कदम बढ़ाने चाहिए। प्रधानाचार्य रणवीर सिंह रावत ने बताया कि दो दिवसीय प्रतियोगिता तीन कैटेगरी अंडर 11, अंडर 14 और अंडर 19 में विभाजित है। विद्यालय निदेशक त्रिजित अग्रवाल, आईएसए के प्रेसिडेंट निर्भय बेनीवाल, सेक्रेटरी अंकित बग्गा, ट्रेजरार सौभाग्य चौधरी, आईएसए के पूर्व अध्यक्ष पारुष अरोरा, जूनियर विंग की समन्वयक डॉ विनीता सक्सेना की उपस्थिति रही।।
बरेली से कपिल यादव