फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। जनपद में अलग-अलग हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र मे गांव ठिरिया खेतल निवासी 55 वर्ष के भीमपाल की हादसे मे मौत हो गई। उनके रिश्तेदार नन्हे ने बताया कि सोमवार सुबह भीमपाल गांव के बाहर घूमने निकले थे। तभी गांव से कुछ दूर हाईवे पर पेट्रोल पंप के सामने तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इसकी जानकारी परिवार के लोगों को लगी तो वहां पर पहुंचे। देखा कि भीमपाल का खून से लथपथ शव सड़क पर पड़ा था। इसकी जानकारी परिवार के लोगों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश शुरू कर दी है। भीमपाल दिव्यांग थे। दूसरा हादसा जनपद के थाना भमोरा के गांव बल्लिया निवासी 46 साल के सतीश की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। मृतक के भाई प्रदीप ने बताया बदायूं से चचेरे भाई अजय के साथ लौटकर घर आ रहे थे। देवचरा मोड़ पर ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे सतीश की मौके पर मौत हो गई। अजय ने जानकारी दी तो पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव पोस्टमार्टम को भेजा गया है।।
बरेली से कपिल यादव