मीरगंज, बरेली। जिले भर मे सीनियर सिटीजन और फ्रंटलाइन वॉरियर्स को बूस्टर डोज लगाई गई। जिला अस्पताल के वैक्सीन सेंटर पर सोमवार को सीनियर सिटीजन और फ्रंटलाइन वॉरियर्स को कोरोना की बूस्टर डोज दी गई। जहां बड़ी संख्या में पहुंचकर सीनियर सिटीजन और फ्रंटलाइन वर्कर्स ने वैक्सीन की बूस्टर डोज ली। जो लोग ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद वैक्सीन लगवाने पहुंच रहे हैं, उनको तत्काल वैक्सीन की बूस्टर डोज दी जा रही है। वहीं जिन लोगों का रजिस्ट्रेशन नहीं होता है। उनका तुरंत रजिस्ट्रेशन कर वैक्सीन लगाई जा रही है। कोरोना की बूस्टर डोज ऐसे समय दी जा रही है। जब देश में ओमिक्रोन की वजह से कोरोना के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं। देश में 5.75 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज लगाई जानी है। इनमें से एक करोड़ स्वास्थ्यकर्मी, दो करोड़ फ्रंटलाइन वर्कर्स के साथ 60 साल से अधिक उम्र के 2.75 करोड़ बुजुर्ग शामिल है। वहीं जिला अस्पताल में वैक्सीनेशन सेंटर इंचार्ज राहुल वाजपेयी ने बताया कि उन्हें रोजाना 200 बूस्टर डोज लगाने का टारगेट दिया जाता है, जो सफलतापूर्वक पूरा हो जाता है। उन्होंने कहा कि पात्र लोग सीधे वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंचकर वैक्सीन लगवा सकते है। बही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मीरगंज पर सोमवार से स्वास्थ्य कर्मियों के साथ फ्रंट लाइन वर्करों को बूस्टर डोज लगाई गयी। चिकित्सा अधीक्षक डॉ अमित कुमार ने बताया कि उच्च स्तर से प्राप्त गाइडलाइन के अनुसार सोमवार से तीनों वर्ग के व्यक्तियों को तीसरी डोज लगाई गई। स्वास्थ्य कर्मियों में पहला टीका बीपीएम पुनीत सक्सेना व वरिष्ठ नागरिक में पहला टीका राजेन्द्र शर्मा को लगा। प्रतिरक्षण अधिकारी धनेश्वर गिरी ने बताया कि बूस्टर डोज का किसी को भी कोई प्रतिकूल प्रभाव नही दिखा।।
बरेली से कपिल यादव