जिले मे मनाया क्रिसमस का त्यौहार, गिरजाघरों में हुई विशेष प्रार्थनाएं, मनाई खुशियां

बरेली। प्रभु यीशु के जन्मदिन पर घरों से लेकर गिरजाघरों तक सभी रंग बिरंगी लाइटों से सजे नजर आए। क्रिसमस पर गिरजाघरों में विशेष प्रार्थना सभाएं हुई। इस दौरान देश-दुनिया को कोरोना से मुक्ति दिलाने की परमेश्वर से प्रार्थना की गई। इसके साथ ही प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य की भी सभी ने कामना की। प्रार्थना के बाद मसीही समाज के लोगों ने एक दूसरे को मैरी क्रिसमस की बधाई दी। शहर के चौकी चौराहा स्थिति मैथोडिस्ट चर्च में विशेष प्रार्थना के बाद लोगों नें कैंडल लगाकर अपनी विश मांगी। वही दूसरी ओर चर्च के अंदर ऑर्केस्ट्रा पर यीशु के जन्म पर विशेष गीत भी गाए गए। गिरजाघरों में पहुंचे लोगों ने यीशु के जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए इस पल को कैमरे में कैद कर लिया। दोस्तों और परिवार वालों के साथ सेल्फी लेकर जमकर आंनद लिया। उधर दूसरी ओर रील्स का क्रेज देखते हुए तमाम नौजवानों ने इंस्टाग्राम के लिए रील्स भी बनाए। चर्च पर एकत्र होने वाली भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने अय्यूब खां से चौकी चौराहा को जाने वाली सड़क को वनवे कर दिया। दोनों ओर का ट्रैफिक अब एक ही सड़क से गुजर रहा है। ऐसा इसलिए किया गया ताकि चर्च के बाहर उमड़े वाली भीड़ के साथ कोई हादसा न हो जाए। चर्च के सामने से किसी भी वाहन को गुजरने की अनुमति नही दी जा रही है। केवल पैदल यात्रा करने वाले ही उधर से गुजर रहे है। मेले में दुकानों पर सुबह से ही भीड़ शुरू हो गई। बच्चों ने अपने परिजनों के साथ जमकर खरीददारी की। सबसे ज्यादा भीड़ खिलौनों ओर खाने-पीने की दुकानों पर नजर आई। हांलाकि जिस तरह से कोविड गाइड लाइन पालन कराने के लिए सख्ती के साथ आदेश जारी किए गए थे। वैसी सख्ती भी देखने को नहीं मिली। मेले में पहुंचे तमाम लोग बिना मास्क के घूम रहे थे। उन्हें रोकने टोकनें वाला कोई नहीं था।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *