बरेली। बसंत विहार के युवक की जांच मे ब्लैक फंगस की पुष्टि हो गई है। दो साल मे ब्लैक फंगस का यह पहला मामला सामने आया है। निजी अस्पताल मे भर्ती युवक मे ब्लैक फंगस के लक्षण मिलने पर आईडीएसपी ने उसका सैंपल जांच के लिए किंग जार्ज मेडिकल कालेज लखनऊ भेजा था। लैब मे हुई जांच में ब्लैक फंगस की पुष्टि हुई है और अब आईडीएसपी ने परिवार की रूटीन मानीटरिंग शुरू कर दी है। बसंत विहार के रहने वाले युवक को तबियत खराब होने पर परिजनों ने निजी अस्पताल मे भर्ती कराया था। कई दिन इलाज के बाद भी जब उसकी सेहत मे सुधार नही हुआ और ब्लैक फंगस संक्रमण के लक्षण दिखे तो डॉक्टर जांच कराने की सलाह दी। निजी अस्पताल से इसकी सूचना सीएमओ कार्यालय को भेजी गई। ब्लैक फंगस के लक्षण वाले मरीज की जानकारी मिलने पर आईडीएसपी के एपिडेमोलाजिस्ट डॉ. मीसम अब्बास के निर्देशन मे युवक का सैंपल लिया गया और जांच के लिए लखनऊ केजीएमयू भेजा गया था। लैब टेस्ट मे ब्लैक फंगस की पुष्टि हुई केजीएमयू के लैब मे हुई जांच मे युवक में ब्लैक फंगस की पुष्टि हुई। मेडिकल कालेज ने इस बावत रिपोर्ट आईडीएसपी को भेजी। जिले मे ब्लैक फंगस का दो साल मे पहला मरीज मिलने के बाद आईडीएसपी अलर्ट हो गई है। आईडीएसपी की टीम ने युवक की हेल्थ मानीटरिंग शुरू कर दी है।।
बरेली से कपिल यादव
