बरेली। शहर के एआरटीओ कार्यालय में सोमवार को लाइसेंस बनवाने आए छह लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। एक साथ छह लोग कोरोना पॉजिटिव मिलने से पूरे कार्यालय में दहशत का माहौल है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार को एआरटीओ कार्यालय में रेंडम सैंपलिंग के लिए एक कैम्प लगाया गया था। जिसमें बाहर से आने वाले सभी लोगों की एक-एक कर एंटीजन जांच की जा रही थी। जांच मे छह लोगों मे कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। संक्रमित सभी लोगों ने लाइसेंस की लाइन में लगकर अपना लाइसेंस भी बनवाया था। उनके आसपास लगे लोगों में भी दहशत का माहौल पैदा हो गया है। हद तो तब हो गई जब संक्रमित लोग रिपोर्ट आने से पहले ही चले गए। संक्रमित हुए लोगो मे एक फरीदपुर, एक रौन्धी, एक मीरगंज, दो बहेड़ी और एक दलाल बताया जा रहा है। संक्रमित सभी लोगों ने लाइसेंस की लाइन मे भीड़ मे लगकर अपना लाइसेंस भी बनवाया था। उनके आसपास लगे लोगों में भी दहशत का माहौल पैदा हो गया है।।
बरेली से कपिल यादव