बरेली। जनपद मे दूसरे दिन रविवार को भी जिले के 47 केंद्रों पर पुलिस भर्ती परीक्षा कड़ी सुरक्षा के बीच हुई। पंजीकृत 52,968 मे से 37,361 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। जबकि 15,607 अनुपस्थित रहे। एसटीएफ और पुलिस टीमें अलर्ट रही। पुलिस अफसरों कई केंद्रों का निरीक्षण किया। रविवार को पुलिस भर्ती परीक्षा दो पालियों में संपन्न हुई। पहली पाली में कुल 21,984 अभ्यर्थी बुलाए गए थे। जिनमें से 18,749 ही पहुंचे। जबकि 3,225 अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली में 30,984 बुलाए गए थे, इसमें से 18,602 ने परीक्षा दी और 12,382 गैरहाजिर रहे। कुल 15,607 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। शनिवार को भी दो पालियों मे 43968 अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल होना था, लेकिन पहली पाली में 21984 में 18800 उपस्थित हुए। जबकि दूसरी पाली में 21984 में 18600 पहुंचे। दोनों पालियों से कुल 6568 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा को लेकर एसपी ट्रैफिक शिवराज को नोडल अफसर बनाया गया था। केंद्र तक पहुंचने मे अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो। इसके लिए हेल्प सेंटर के रूप मे स्टेशन पुलिस चौकी को बनाया गया था। शहर मे 33 और देहात मे 14 परीक्षा केंद्र बनाए थे। शनिवार को दोनों पालियों की परीक्षा में एसटीएफ की टीम ने भमोरा से साल्वर गिरोह के सरगना समेत चार सदस्यों को गिरफ्तार किया था। रविवार को भी एसटीएफ की टीम पूरी तरह से सक्रिय रही। प्रत्येक केंद्र पर 10 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था।।
बरेली से कपिल यादव