बरेली। राज्य निवार्चन आयोग की ओर से त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की घोषणा की गई है। चुनाव की तिथि घोषित होने के साथ आचार संहिता लागू कर दी गई है। आचार संहिता लागू होने के बाद प्रत्याशियों के लगे बैनर-पोस्टर को हटाना शुरू कर दिया गया है।15 अप्रैल को पहले चरण का चुनाव होगा। दूसरा चरण 19 अप्रैल तीसरा चरण 26 अप्रैल व 29 अप्रैल को चौथा चरण का चुनाव होगा। दो मई से पंचायत चुनाव की मतगणना शुरू होगी जो पांच मई तक चलेगी। बरेली में पहले चरण में ही चुनाव होंगे। यानि 15 अप्रैल को जिले में पंचायत चुनाव होने है। चुनाव की तिथि घोषित होने के बाद आचार संहिता लागू कर दी गई है। बैनर-पोस्टर हटवाने शुरू कर दिए गए है। प्रत्याशियों ने भी अपने स्तर पर बैनर-पोस्टर हटवाना शुरू किया है। होली का त्योहार नजदीक है। अपना विज्ञापन करने के लिए तमाम प्रत्याशियों ने वार्ड संख्या, चुनाव चिह्न आदि का जिक्र न करते हुए तमाम पोस्टर-बैनर होली की शुभकामनाओं के नाम से लगवाए हैं। ऐसे लोगों का मानना है कि ऐसे बैनर-पोस्टरों को चुनाव से सम्बंधित नहीं माना जाएगा। पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ ही आचार संहिता लागू होने के बाद से प्रशासन की ओर से प्रत्याशियों के बैनर-पोस्टर हटवाने शुरू हो गए हैं। मगर इसमें भी पक्षपात का आरोप लगने लगा है। पुलिस प्रशासन की ओर से सत्ताधारी पार्टी भाजपा समर्थित प्रत्याशियों के बैनर-पोस्टर हटवाने में नर्मी बरती जा रही है। हाईस्कूल और इंटर की बोर्ड परीक्षाओं की घोषणा से पहले ही पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी गई। पहले चरण का चुनाव 15 अप्रैल को होने के बाद पांच मई तक मतगणना चलेगी। इसको देखते हुए माना जा रहा है कि इस बार बोर्ड परीक्षाएं टल सकती हैं। पांच मई से पहले ये परीक्षाएं नहीं हो पाएंगी।।
बरेली से कपिल यादव