जिले मे अलग-अलग सड़क दुर्घटना मे तीन युवकों की मौत, चार गंभीर घायल

बरेली। जिले में तीन अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 3 लोगों की मौत हो गई जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दो सड़क दुर्घटना रविवार की रात तथा तीसरा सोमवार की सुबह मे हुआ। पहली घटना गांव नदेली स्थित गन्ना क्रय केन्द्र के पास की है। इसी गांव का वीर सिंह पुत्र कालीचरन अपने साथी विजय पाल के साथ बाइक से भुड़िया कालोनी गांव से वापस लौट रहा था। इसी बीच नदेली गांव के ही अंशु व गौरव उतरसिया गांव में दावत खाने जा रहे थे। गन्ना सेन्टर के पास अंशु की बाइक खराब हो जाने पर दोनों नीचे उतरे तभी तेज गति से आ रही वीर सिंह की बाइक अंशु की बाइक से टकरा गई। जोरदार टक्कर मे वीर सिंह (35) ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि उसका साथी विजयपाल के साथ-साथ अंशु व गौरव भी गंभीर रुप से घायल हो गये। जिन्हें इलाज के लिए सरकारी अस्पताल से बरेली रेफर किया गया। दूसरी घटना मे शेरगढ़ के गांव मबई काजियान निवासी शाने आलम (22) पुत्र शकील अहमद अपने मामू शकील के साथ बाइक से सितारगंज कस्बा निवासी अपने एक रिश्तेदार के यहां शौचालय का टैंक बनाने जा रहे थे। कस्बे की गैस एजेंसी के निकट अज्ञात वाहन उन्हें टक्कर मारकर फरार हो गया। जिससे शाने आलम की मौके पर ही मौत हो गई जबकि मामू शकील घायल हो गये। तीसरी घटना सोमवार की सुबह करीब सात बजे की है। शीशगढ़ के गांव सुल्तानपुर निवासी जमील अहमद पुत्र शमशुद्दीन बहेड़ी के किसी ईट भट्टे से लदी ट्रैक्टर-ट्राली मे बैठकर किच्छा की ओर जा रहे थे। तभी हाईवे पर बसे गांव डांडी अभयचंद के निकट तेज रफ्तार आ रहे एक ट्रक की जोरदार टक्कर से वह नीचे आ गिरे जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सोमवार सुबह पुलिस द्वारा पंचनामे की कार्रवाई पूरी किये जाने के बाद सरकारी अस्पताल से तीन-तीन शव पीएम को भेजे जाते वक्त कोहराम की स्थिति बनी हुई थी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *