मुजफ्फरनगर- जनपद मुज़फ्फरनगर में दिन प्रतिदिन फैल रहे प्रदूषण को लेकर आज जिला कलेक्ट्रेट में किसानो के नेताओं ने प्रशासनिक अधिकारीयों , मिल मालिकों के साथ एक आवश्यक मीटिंग कर बढ़ते प्रदूषण पर रोकथाम सम्बंधित चर्चा की।
जानकारी के अनुसार भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत , जिलाध्यक्ष राजू अहलावत सहित किसान नेताओं एवं पदाधिकारियों ने जिला प्रशासनिक अधिकारीयों एवं मिल मालिकों के साथ एक मीटिंग आहूत की । इस मीटिंग में प्रदूषण से सम्बंधित विभाग , परिवहन विभाग सहित विभिन्न विभागों से जुड़े अधिकारी और कर्मचारियों के साथ ही जनपद के विभिन्न फैक्ट्री स्वामी भी मौजूद रहे ।
जिसमे प्रदूषण से सम्बंधित मामले को लेकर चर्चा हुई जिसमे किसान नेताओं ने कहा की भोपा रोड , जानसठ रोड , मेरठ रोड बेगराजपुर आदि जगहों पर लगी औद्योगिक इकाइयों से निकलने वाले काली छाई, गैस , प्रदूषण युक्त पानी आदि से जहां इन फैक्ट्रियों के आस पास रहने वाले लोगों में सांस सम्बंधित बीमारियों के साथ ही कैंसर एवं अन्य प्रकार की घातक बीमारियों से क्षेत्रीय लोग ग्रस्त है जिस पर शीघ्र अतिशीघ्र रोक लगानी चाहिए ।
जिसपर जिला प्रशासनिक अधिकारीयों ने बहुत जल्द जाँच पड़ताल कर कार्यवाही किये जाने की बात कही है ।
– मुजफ्फरनगर से भगत सिंह की रिपोर्ट