जिले में दावेदारो की आस में पहुंची चार सौ आपत्तियां

बरेली। जिले मे पिछली आरक्षण सूची घोषित होने के बाद एक हजार से अधिक आपत्तियां पंद्रह ब्लॉक से पहुंची थी। उम्मीदवारी की आस में खुली चर्चा का दावा अफसरों ने किया था। लेकिन हाईकोर्ट के आदेश आने के बाद त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के आरक्षण दोबारा निर्धारित किया गया। सोमवार को 400 आपत्तियां कलक्ट्रेट, विकास भवन और ब्लॉक तहसीलो तक पहुंची। साफ है कि नए आरक्षण में जिनकी सीटे हाथों से निकली गई है। उन्होंने वर्ष 2015 के चक्रानुक्रम में एक बार फिर रिव्यू की मांग की है। स्टाफ दोबारा पूरी कवायद में जुटा है। उम्मीद जताई जा रही है कि मंगलवार शाम तक आठ सौ से एक हजार तक आपत्तियां आ सकती है। जारी शेड्यूल के मुताबिक 24 मार्च से निस्तारण की प्रक्रिया शुरू होनी है। दो दिनों तक आपत्तियों पर ब्लॉकवार चर्चा होने के बाद निस्तारण किया जाना है। इसके बाद 26 मार्च को पंचायत चुनाव के आरक्षण का अंतिम प्रकाशन किया जाना है। डीपीआरओ धर्मेंद्र कुमार के मुताबिक आपत्तियों को लेकर नियमानुसार आधार वर्ष के चक्रानुक्रम में परखा जा रहा है। इसके बाद ही सूची का अंतिम प्रकाशन होगा।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *