फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। शिक्षक दिवस पर जिले भर मे स्वतंत्र भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति व द्वितीय राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद किया गया। उनके जन्मदिन पर विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित कर पुष्प अर्पित किया गया। शिक्षकों ने सर्वपल्ली राधाकृष्णन के कार्यों को याद कर आत्मसात करने का संकल्प भी लिया। ब्राइट फ्यूचर पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में प्रबंधक केसी शर्मा ने डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किया और कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद नन्हे-मुन्ने बच्चों ने छोटे-छोटे कार्यक्रम किए। विद्यालय के प्रबंधक केसी शर्मा ने डा.सर्वपल्ली राधाकृष्णन के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। बच्चों को बताया कि शिक्षक ही बच्चों भविष्य के निर्माता होते हैं। जिस प्रकार धूल से ढके हुए दर्पण को साफ करके चमकाया जाता है ठीक उसी प्रकार शिक्षक ही बच्चों को अच्छी शिक्षा देकर उनका उज्जवल भविष्य तैयार करते है। इस अवसर पर सुमित शर्मा, रूवी मौर्य, प्रीति शर्मा, आकांक्षा गुप्ता, कंचन आदि ने कार्यक्रम में सहभागिता निभाई। इसी तरह जनपद के कई संस्थानों में कार्यक्रम आयोजित कर महान शिक्षाविद सर्वपल्ली राधारकृष्णन को याद किया गया।।
बरेली से कपिल यादव