मीरगंज, फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। सातवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरह से योग कार्यक्रम हुए बहुत से लोगों ने कोविड-19 से एहतियात के चलते घरों पर रहकर ऑनलाइन कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। वहीं कई जगह कम लोग भी एकत्र होकर योग करते दिखाई दिए। फतेहगंज पश्चिमी में स्थित सरस्वती शिशु मंदिर पर क्षेत्र के विधायक डॉ डीसी वर्मा व भाजपा के जिलाध्यक्ष पवन शर्मा ने योगा कर संदेश दिया। इस अवसर पर चेयरमैन कृष्णपाल मौर्य, अजय सक्सेना, संजय चौहान, कैलाश शर्मा, धीरेंद्र सिंह, संजीव शर्मा, अशोक सिंह सहित भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद रहे। वही राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय कि ओर से केआर एम पब्लिक स्कूल परधौली में योग दिवस मनाया गया जो कि योग प्रशिक्षिका प्रीती गंगवार ने आसन व प्राणायाम ताड़ासन, वृक्षासन, त्रिकोणासन, पादहस्तासन, अर्धचक्रासन, पवनमुक्तासन, कपालभारति, अनुलोम विलोम का अभ्यास कराया गया। जिसमे विद्यायल के छात्र व छात्राओं सहित अन्य लोगो ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर प्रबंधक चमन गंगवार ने योग प्रशिक्षिका प्रीति गंगवार के कार्य की सराहना की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। योग दिवस पर वरिष्ठ पत्रकार आशीष जौहरी ने ध्यान करते हुए एवं सूर्य नमस्कार किया। वही इंटरनेशनल नेचुरोपैथी आर्गेनाइजेशन (आईएनओ) तथा आयुष मंत्रालय (भारत सरकार) के सहयोग से रोहिलखंड सह जोन संयोजक प्रीति अग्रवाल के निर्देशानुसार योगाचार्य वरुण सिंह गोयल, लवली गुप्ता, अक्षिता त्रिपाठी, सौम्या शुक्ला, हर्ष साहनी, शेफाली दीक्षित, हेमेंद्र कुमार, अमित कुमार गंगवार, अवनीश कुमार मिश्रा, अजय कुमार, पारुल गुप्ता, रितु शर्मा, प्राची शर्मा, पूजा शर्मा, सुमन यादव, छाया शर्मा, गीता दोहरे, शिल्पी, लवी सिंह, शोभा शर्मा , सुधा गंगवार, प्रतिभा जौहरी, नेहा जैन, रामकुमार, मीरा गंगवार, अर्चना राजपूत, साकेत शर्मा, उज़मा कमर द्वारा ऑनलाइन या ऑफलाइन प्रारूप से हैरो पब्लिक स्कूल बरेली, ब्लूमिंग डेल्स स्कूल बदायूं, लिटिल एंजेल स्कूल पीलीभीत, बिशप कॉन्वेंट स्कूल बरेली, केंद्रीय विद्यालय जेएलए बरेली, गीगल्स किंडर गार्डन स्कूल बरेली, एसएसवी इंटर कॉलेज सुरेश शर्मा नगर बरेली, राजकीय गर्ल्स इंटर कॉलेज बरेली, बासुबरल स्कूल बरेली मे योग दिवस मनाया। योग दिवस की इस कार्यक्रम मे स्कूल के सभी अध्यापक व अध्यापिका सहित छात्र-छात्राएं भी उपस्थित रहे और योगाभ्यास से लाभान्वित हुए। योग दिवस के अवसर पर प्रीति शर्मा संयोजक मिशन शिक्षण संवाद योग एवं रूपेंद्र सिंह संयोजक मिशन शिक्षण संवाद बरेली ने अपनी तीन वर्ष की बेटी देवांशा रूपम के साथ कोविड-19 की गाइडलाइन के तहत घर में ही योगासन किया। योग दिवस पर जगह जगह बच्चे युवा एव बृहद्धो ने लिया बढ़चढ़ कर कार्यक्रम में हिस्सा। समाज को अच्छा संदेश दिया। लोटस एकडमी शीशगढ़ की काव्य, आस्था, खुशी, श्रष्टि, अमन, रुद्र, साक्षी, कल्पना, मयंक आदि छोटे छोटे बच्चों ने योग दिवस पर योग कर सहभागिता की। योग से कोरोना नामक बीमारी को भगाएं। जीवन को सुरक्षित कराने के लिए सरकार की गाइड लाइन का प्रयोग करे। दो गज की दूरी है बहुत जरूरी आदि के स्लोगन दिए। योग दिवस के अवसर पर भोजीपुरा मण्डल के दिव्यानन्द आश्रम मे भोजीपुरा के विधायक बहोरन लाल मौर्य ने योग कर समाज को संदेश दिया। इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष राजकुमार द्विवेदी, नगर मंत्री आशुतोष गौड़, अनिल गंगवार, अर्जुन सिंह यादव, महेश शर्मा, वृजेश गुप्ता, महिपाल शर्मा, सुभाष मौर्य, ओमपाल गंगवार, सुधीर शर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे। योग दिवस के अवसर पर परधोली मण्डल के हरीश कुमार मेमोरियल पब्लिक स्कूल मे मंडल अध्यक्ष चंद्रपाल मौर्य ने योग कराया। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक अनिल गंगवार, अमित गंगवार, कमल शर्मा, प्रदीप कुमार, भूपेंद्र सिंह, रोहित गंगवार, विपिन गंगवार प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव