बरेली। जिले भर मे बुखार का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। रविवार को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जिले में 71 केंद्रों पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। मेले में बुखार के मरीजों की खासी भीड़ रही। मेले में 3400 से अधिक मरीजों का पंजीकरण हुआ। बुखार के साथ ही त्वचा की बीमारी के मरीज भी बढ़ गए हैं। मरीजों की संख्या अधिक होने की वजह से कई केंद्रों पर दवा की कमी की शिकायत भी सामने आई है। स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को 71 केंद्रों पर स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया। फरीदपुर में स्वास्थ्य मेले में मरीजों की मलेरिया और डेंगू जांच की गई। स्वास्थ्य कर्मियों ने लोगों को मिशन इंद्रधनुष अभियान और मच्छर जनित बीमारियों से बचाव के प्रति जागरूक किया। मीरगंज, नवाबगंज और बहेड़ी में भी स्वास्थ्य मेले का आयोजन हुआ। स्वास्थ्य मेले में 3400 से अधिक मरीज का पंजीकरण हुआ। इसमें 400 से अधिक बच्चे शामिल रहे। मेले में इस बार भी बुखार के मरीजों की संख्या सबसे अधिक रही। बीते तीन बार से स्वास्थ्य मेले में 700 से अधिक बुखार के मरीज इलाज करने आ रहे है।।
बरेली से कपिल यादव