जिले भर मे जमकर उड़ा अबीर-गुलाल, हर तरफ रहा होली की मस्ती का धमाल

फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। जिले भर मे छुटपुट घटनाओं के बीच धूमधाम से रंगों का त्योहार होली मनाया गया। लोगों ने एक दूसरे के घर जाकर गुलाल लगाया और गले मिलकर पुराने गिले-शिकवे दूर किए। वही बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक पूरे दिन रंग-बिरंगे रंगों से सराबोर रहे और होली के गीतों पर जमकर नृत्य किया। होली को लेकर बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक मे सुबह से ही उत्साह दिखाई दिया। वह रंग-बिरंगे गुलाल के साथ आसपास के घरों में पहुंचे और एक दूसरे के अबीर गुलाल लगाया और गले मिलकर एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी। बच्चों ने भी पिचकारियों से रंग-बिरंगों की बौछार कर लोगों को सराबोर कर दिया। महिलाएं व युवतियां भी रंग खेलने से पीछे नहीं रही। वह भी टोली के रूप में एक दूसरे के घर पहुंची और गुलाल लगाकर एक दूसरे को रंगों से तर कर दिया। इतना ही नहीं जगह-जगह डीजे पर होली के गीतों पर जमकर डांस किया। बरेली शहर भर के साहूकारा, बिहारीपुर, पुराना शहर, गंगापुर, किला, आलमगिरीगंज, शाहमतगंज, प्रेमनगर, इज्जतनगर समेत ग्रामीण अंचलों मे भी धूमधाम से होली मनाई गई। वही फतेहगंज पश्चिमी कस्बा और ग्रामीण अंचल मे बड़ी धूमधाम से होली का त्यौहार मनाया गया। कस्बा और गांव कुरतरा, अगरास, सोरहा, टिटौली आदि मे डीजे के साथ परंपरा गत जुलूस निकाले गए। इस दौरान हुरहारो ने एक दूसरे को रंग से सराबोर कर दिया। पुलिस बल मौजूद रहा। इससे पहले रात को होलिका का दहन किया गया। गांव कुरतरा मे होली के पास पूरी रात ग्रामीणों ने भजन कीर्तन किया। रंग जुलूस के बाद लोग ने एक दूसरे के घर जाकर गले मिले और गुजिया खाकर आपसी भाईचारा को बढाया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *