बरेली। जिले भर में कोविड वैक्सीनेशन का शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में अलग ट्रेंड देखने को मिल रहा है। पहली डोज लगवाने में जहां ग्रामीण इलाकों ने शहर को पीछे छोड़ दिया है। वहीं कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने में जिले भर के गांव पिछड़ गये है। करीब 80 फीसदी ग्रामीण दूसरी डोज का टीका लगवाने ही नही आ रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों मे जहां 60 प्रतिशत से अधिक पहली डोज वैक्सीन लग चुकी है। वही दूसरी डोज बमुश्किल 20 प्रतिशत ही लग सकी है। जिले में स्वास्थ्य विभाग को 3259801 लोगों को वैक्सीन लगानी है। इसमें शहर मे 948381 लोग और गांवों में 2311420 लोग हैं। कोविड वैक्सीनेशन में शुरू मे शहर आगे रहा लेकिन बाद में ग्रामीण इलाकों मे टीकाकरण बढ़ा। अब स्वास्थ्य विभाग के सामने बड़ी चुनौती लोगों को दूसरी डोज लगाने की है। देखने में आ रहा है कि पहली डोज के बाद लोग दूसरी डोज का टीका लगवाने ही नही आ रहे है। रोचक बात है कि ग्रामीण इलाकों में पहली डोज का वैक्सीनेशन 61 प्रतिशत से अधिक हुआ है लेकिन दूसरी डोज का टीकाकरण 21 फीसदी ही रह गया है। 80 फीसदी लोग पहली डोज लगवाने के बाद दूसरी डोज की वैक्सीन लगवाने ही नहीं आए। वही शहर में 48 प्रतिशत से अधिक लोगों ने दूसरी डोज की वैक्सीन लगवाई है।।
बरेली से कपिल यादव