बरेली। जिले भर में 78वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ मनाया गया। कलेक्ट्रेट परिसर, पुलिस लाइन, विकास भवन सहित निकायों, स्कूल-कालेजों, राजनीतिक दलों के कार्यालयों, सामाजिक संगठनों द्वारा तिरंगा ध्वज फहराया गया। स्कूली छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। इसके इसके बाद उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। सर्किट हाउस में मंत्री धर्मपाल सिंह ने ध्वजारोहण किया। कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने कमिश्नरी में ध्वजारोहण किया। एडीजी ऑफिस मे एडीजी जोन रमित शर्मा ने ध्वजारोहण किया। रेंज कार्यालय में आईजी डॉक्टर राकेश सिंह और कमिश्नर ऑफिस में मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल, कलेक्ट्रेट में डीएम रविंद्र कुमार और पुलिस लाइन में एसएसपी अनुराग आर्य ने ध्वजारोहणकर सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। महापौर उमेश गौतम ने नगर निगम समेत कई पात्र में यजारोहन किया। जिला पंचायत कार्यालय पर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अध्यक्ष रश्मि पटेल ने ध्वजारोहण किया गया। कुर्मी क्षत्रिय छात्रावास में अध्यक्ष एड. केपी सेन गंगवार ने ध्वजारोहण किया गया और छात्रों ने राष्ट्रगान और देशभक्ति के गीतों की भव्य प्रस्तुति दी।।
बरेली से कपिल यादव