जिले भर के स्कूल-कालेजों मे भी मनाई गांधी और शास्त्री की जयंती

फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। स्कूल, कालेज और मदरसों मे भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती धूमधाम से मनाई। छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रीय गान गाया और तिरंगे को सलामी दी। बेसिक शिक्षा परिषद के सभी प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, कंपोजिट और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों मे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के उपलक्ष्य पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कंपोजिट विद्यालय जोगीठेर प्रधानाध्यापक लाल बहादुर गंगवार ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को उनके जीवन से जुड़े हुए कुछ अनछुये पहलुओं के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर वरिष्ठ अध्यापक रमेश सागर, दीपा गुप्ता, नीलम सक्सेना, रेनू गंगवार, रुचि दिवाकर, रिम्पल सिंह, कृष्ण स्वाति बेवी तबस्सुम, मोहन सिंह, सुर्धाशु कुमार, गौरव गंगवार, अनिल कुमार शर्मा आदि उपस्थित रहे। वही कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय बारीनगला मे विद्यालय की वार्डन स्नेहलता शर्मा ने छात्राओं को बताया कि महात्मा गांधी भारत के महान स्वतंत्रता सेनानी और अहिंसा के प्रतीक थे। इसी के साथ नगर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय हरुनगला प्रथम मे गांधी जयंती के उपलक्ष्य पर प्रधानाध्यापक जाकिर हुसैन ने कहा कि गांधी जी ने भारत के लोगों को स्वतंत्रता दिलाने के लिए एकजुट किया और एक पिता की तरह देशवासियों का मार्गदर्शन किया। प्राथमिक विद्यालय गुलाब नगर झिंगरी मे गांधी व शास्त्री जयंती मनाई गई। प्राथमिक विद्यालय बहजुईया जागीर की प्रधानाध्यापिका शशि वाला जौहरी ने गांधी जी के स्वच्छ भारत के सपने को लेकर छात्र-छात्राओं को बीच अपनी बात रखी। वही कस्बा फतेहगंज पश्चिमी के ब्राइट फ्यूचर पब्लिक स्कूल मे बड़े धूमधाम से गांधी जयंती मनाई गई। प्रबंधक केसी शर्मा ने गांधी के जीवन पर प्रकाश डाला। रेड रोजिज पब्लिक स्कूल, प्रीति पेटेल्स किड्स जोन, जानकी देवी इंटर कॉलेज, यूनिक मॉडल इंटर कॉलेज सहित ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय चिटौली, उनासी, मनकरी, कंपोजिट विद्यालय फतेहगंज प्रथम, द्वितीय सहित सभी मे गांधी और शास्त्री की जयंती पर माल्यार्पण कर नमन किया। प्रबंधक अजय सक्सेना, रमन जायसवाल ने गांधी के आदर्शों पर चलने के लिए प्रेरित किया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *