बरेली। पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती गुरुवार को जिले के सभी बूथों पर मनाई गई। सेवा पखवाडा अभियान के अंतर्गत बूथों पर कमेटियों की बैठक की गई। दीन दयाल के भाजपा ने संगोष्ठी चित्र पर पुष्पांजलि का किया अर्पित कर बूथ आयोजन एक पेड़ मां के नाम अभियान में पौधरोपण किया। सिविल लाइंस स्थित भाजपा कार्यालय पर हुई जिला संगोष्ठी मे मुख्य अतिथि पीलीभीत के जिला प्रभारी गुलशन आनंद ने कहा कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय एक असाधारण विचारक थे। वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारी और जनसंघ के संस्थापक सदस्यों मे से एक थे। जिलाध्यक्ष सोमपाल शर्मा ने कहा कि पंडित दीन दयाल ने कहा था कि किसी भी देश का आर्थिक विकास तभी संभव है, जब हम समाज के सबसे निचले पायदान पर जो व्यक्ति है, उसका विकास कर पाएं। उसके उत्थान का प्रयास प्राथमिकता पर होना चाहिए। हम सभी को पंडित दीन दयाल उपाध्याय के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लेना चाहिए। संगोष्ठी में अन्य पदाधिकारियों ने भी विचार रखे। इस अवसर पर विधायक नवाबगंज डॉ. एमपी आर्य, पवन शर्मा, श्रुति गंगवार, हरिशंकर गंगवार, शिव मंगल राठौर, डॉ. निर्भय गुर्जर, मेघनाथ सिंह कठेरिया, अभय चौहान, चंचल गंगवार, अजय सक्सेना, नीरेंद्र सिंह राठौर, राहुल साहू, अंकित शुक्ला, डॉ नरेंद्र गंगवार, नेहा कनौजिया प्रमोद सागर, डॉ मीनाक्षी गंगवार, शिवम शर्मा समेत तमाम लोग मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव