जिले भर के परिषदीय स्कूलों में मनाया गया मीना का जन्मदिन

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। जिले भर के परिषदीय स्कूलों में शुक्रवार को बच्चों के सबसे चेहते चरित्र मीना का जन्मदिन मनाया गया। स्कूल की बच्चियों में से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली एक बच्ची को मीना बनाकर उसे फूल मलाएं पहनाई गई। इतना ही नहीं कई स्कूलों में तो केक भी काटा गया। जिसकी वजह से बच्चों में खासा उत्साह देखने को मिला। रामनगर के उच्च प्राथमिक विद्यालय किशनपुर के प्रधानाध्यापक कुलदीप आर्य एवं तिगरा खानपुर मे मीना का जन्मदिन बच्चों को केक काटकर मनाया गया। यूट्यूब के जिला उपाध्यक्ष सत्येंद्र पाल सिंह ने बताया कि यूनिसेफ की एक परियोजना के तहत देश के कई राज्यों में पहले उच्च प्राथमिक स्तर और फिर प्राथमिक विद्यालय मीना मंच की स्थापना की गई थी। फतेहगंज पश्चिमी के प्राथमिक विद्यालय चिटौली, पनबड़िया, उनासी, मनकरी में मीना का जन्मदिन मनाया गया। इसके अलावा जिले भर के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में जन्मदिन केक काटकर मनाया गया। बालिकाओं के मुद्दों को सरल एवं सहज रुप से समझने के लिए मीना नाम की लड़की का एक काल्पनिक चरित्र बनाया गया। जिससे सभी लड़कियां खुद को इस चरित्र से जुड़ाव महसूस करती है । मीना एक उत्साही और विचारवान किशोरी है, जिसमें उमंग उल्लास सहानुभूति एवं सहायता का भाव है। वह समस्याओं और सामाजिक बाधाओं के विरुद्ध लड़ने का जज्बा रखती है और समस्या समाधान हेतु किसी से बातचीत करने में हिचकिचाते नहीं है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *