फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। बुधवार को स्वास्थ्य विभाग ने राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया। सीएमओ डॉ बलवीर सिंह ने अभियान का उद्घाटन किया। विभाग की तरफ से 1 से 19 साल के बच्चों को एल्बेंडाजोल की दवा खिलाई गई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बलवीर सिंह ने बताया कि जिले मे 21.77 लाख बच्चों और किशोरों को कृमि मुक्ति की दवा एल्बेंडाजोल यानि पेट से कीड़े निकालने की दवा खिलाने के उद्देश्य से यह अभियान शुरू हुआ है। अभियान के तहत जिले भर के आंगनबाड़ी केन्द्रों, स्वास्थ्य केन्द्रों और पंजीकृत स्कूलों, ईंट भट्ठों पर कार्य करने वाले श्रमिकों और घुमन्तू लोगों को दवा खिलाई जा रही है। उन्होंने बताया कि किसी कारण आज जो बच्चे दवा नही खा पाए है। उनको मॉपअप राउंड में खिलाई जाएगी। जनपद में मॉपअप राउंड 25 से 27 जुलाई तक चलेगा। शिक्षक, आंगनबाड़ी व स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को यह दवा अपने सामने ही खिलाने के निर्देश हैं। 3 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को यह दवा पीसकर पिलानी है जबकि 3 वर्ष से ऊपर के बच्चों को यह दवा चबाकर खानी है। इस बाबत आशा कार्यकत्रियों को पहले ही जरूरी दिशा निर्देश दिया जा चुका है।।
बरेली से कपिल यादव