बरेली। जिले मे कई वर्षों से मरम्मत और चौड़ीकरण के इंतजार में जर्जर सड़कों की अब दशा सुधारी जायेगी। जिसके लिए विभाग ने पहली किस्त जारी कर दी है। जिले की आठ सड़कों की मरम्मत और सुदृढ़ीकरण के लिये मंजूरी मिली है। इसका बजट भी जारी कर दिया गया। सभी सड़कों पर जल्द ही काम शुरू कराया जायेगा। राज्य सड़क निधि योजना के तहत प्रदेश मे कुल 169 सड़कों को स्वीकृति मिली है। इन सड़कों मे बरेली जनपद की एनएच-24 से ठिरिया ठाकुरान और कैंट ब्रांच रोड से कांधरपुर होते हुए बुखारा रोड तक की सड़क शामिल है। बीते दिनों ही इन दोनों सड़कों के प्रस्ताव भेजे गए थे। प्रस्ताव के तहत एनएच-24 से बल्लाकोठा होते हुए ठिरिया ठाकुरान तक करीब 2.70 किलोमीटर लंबी सड़क का पुनर्निर्माण 73.01 लाख रुपये की लागत से किया जाएगा। कैंट ब्रांच रोड से कांधरपुर, उमरसिया, इचौरिया होते हुए बुखारा रोड तक 4.70 किलोमीटर की सड़क 6.72 करोड़ रुपये से बनाई जायेगी। आंवला सांसद के गांव से गुजरने वाली सड़क के निर्माण के लिए उप मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी। छह अन्य सड़कों के लिये 116.87 करोड़ रुपये के बजट की मंजूरी देते हुए 13.32 करोड़ रुपये की पहली किश्त का आवंटन भी कर दिया है। लोक निर्माण विभाग की इन सभी सड़कों से प्रतिदिन सैकड़ों लोग आवागमन करते हैं। मरम्मत और सुदृढ़ीकरण के बाद आवागमन सुलभ होगा। पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता डीके तिवारी ने बताया कि राज्य सड़क निधि योजना के तहत जिले में दो सड़कों को बजट मिला है। इसके अलावा छह अन्य सड़कें भी स्वीकृत हुई हैं। सभी सड़कों के निर्माण के लिये जल्द टेंडर प्रक्रिया शुरू कराई जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव