पाली/राजस्थान- पाली जिला कलेक्टर सुधीर शर्मा और पुलिस अधीक्षक राहुल प्रकाश ने कुछ ऐसा कर दिखाया की जिले में उनकी खासी चर्चा हो रही हैं, प्रशासन के ऐसे कार्य देख ऐसा लगता हैं कि प्रशासन एक्टिव मोड़ मे है।दरहसल सोनाईमाझी स्कूल का निरीक्षण शिक्षक के रूप में कलेक्टर ने नवमी कक्षा मे गणित का कालांश लेकर सबको चौका दिया।
पाली के करीब छोटे से गांव सोनाईमाझा के शिक्षक, विद्यार्थी और ग्रामीण तब हक्के बक्के रह गए जब उन्होंने देखा कि स्कूल में कलेक्टर बच्चों को पढ़ाई करवा रहे हैं। इतना हीं नही उन्होंने बच्चों से सवाल जवाब भी किए, बच्चों के होम वर्क की कापियां भी चैक की तथा विद्यार्थियों से पहाड़े भी सुने। उन्होंने करीब बीस मिनट का कालांश लिया जिसमे बच्चों से पाई के सूत्र का मान, वृत और बेलन में अंतर, परिधि किसे कहते है, पाईआर स्कवाॅयर, दशमलव आदि के बारे में विद्याार्थियों से सवाल किए तथा बच्चों से पहाड़े बुलवाए गए।
कलेक्टर ने कक्षा नवम की छात्रा ममता की हिन्दी की काॅपी देखकर राईटिंग की काफी प्रशंसा की, वहीं छात्रा अनिता से 13 का पहाड़ा बुलवाया तथा छात्र अरविन्द से गणित विषय के सूत्र पूछे। बाद में कलेक्टर ने स्कूल के विभिन्न कक्षों का निरीक्षण किया।
इस दौरान कलेक्टर ने प्रिंसीपल शिवप्यारी को गणित की अतिरिक्त कक्षा लगाने के निर्देश दिए।
दरहसल हुआ यूं कि पाली जिला कलेक्टर सुधीर कुमार शर्मा मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के चतुर्थ चरण के जिला स्तरीय समारोह में शिरकत करने के लिए पाली पंचायत समिति के सोनाईमांझी गांव पहुंचें। इस दौरान समय की उपलब्धता के चलते समीप की स्कूल में आकस्मिक निरीक्षण उन्होंने किया।
कुछ ऐसा ही नजारा मंगलवार रात पाली शहर में भी देखने को मिला , जब जिले के पुलिस कप्तान राहुल प्रकाश रात को साइकिल से सड़को पर फर्राटे मार रहे थे। इस दौरान गस्ती दल समेत जिसने भी उनको देखा आश्चर्यचकित रह गया। उन्होंने बिना किसी पूर्व सूचना के रात्रि गस्त की व्यवस्था, यातायात व्यवस्था की टोह लेकर आवश्यक निर्देश भी दिए। रात्रि गस्त मे तैनात सिपाही भी एकाएक कप्तान को देखकर हड़बड़ा गए।
पत्रकार दिनेश लूणिया