- सिविल सर्जन ने दिया उपकरणों की कमी को पूरा करने का आदेश
- कई प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखण्ड स्वास्थ्य प्रबंधक रहे मौजूद
मोतिहारी/बिहार- सदर अस्पताल परिसर स्थित जिला स्वास्थ्य समिति में हेल्थ एण्ड वेलनेस से संबंधित समीक्षा बैठक सीएस डॉ अंजनी कुमार, डीपीएम ठाकुर विश्वमोहन, डैम अभिजीत भूषण की देखरेख में आयोजित की गई। इसमें प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र / सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, आदापुर, बजरिया बनकटवा, चकिया, छौडादानों, ढाका, फेनहारा, हरसिद्धि कल्याणपुर, केसरिया, कोटवा, मोतिहारी सदर, पहाड़पुर, पकड़ीदयाल, रामगढ़वा एवं रक्सौल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, मूल्यांकन एवं अनुश्रवण सहायक व प्रखण्ड स्वास्थ्य प्रबंधक ने भाग लिया। इस अवसर पर सीएस डॉ अंजनी कुमार ने हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर से संबंधित आवश्यक उपकरण / सामग्री की जल्द उपलब्धता कराने का निर्देश दिया है। उन्होंने बताया कि चिन्हित स्वास्थ्य उपकेन्द्रों को हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर के रूप में विकसित किया जाना है, इस हेतु आवश्यक सामग्रियों / उपकरणों का क्रय कय करें ताकि सुचारू रूप से हेल्थ एन्ड वेलनेस सेंटर का संचालन हो सके। उपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों को जापाइगो प्रतिनिधि डॉ छाया मण्डल एवं डैम अभिजीत भूषण द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।
-मील का पत्थर साबित होगी हेल्थ वेलनेस सेंटर की सुविधा
सीएस डॉ अंजनी कुमार ने कहा कि हेल्थ वेलनेस सेंटर की सुविधा स्वास्थ्य विभाग में मील का पत्थर साबित होगी। अब जिले में इनके बेहतर संचालन की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सभी सीएचओ की तैनाती इसीलिए की गई है कि सभी को उचित इलाज मिल सके, ऐसे में कोई भी लापरवाही नहीं होनी चाहिए। इस मौके पर सीएस डॉ अंजनी कुमार, डीपीएम ठाकुर विश्वमोहन, डैम अभिजीत भूषण, जापाइगो की प्रतिनिधि डॉ छाया मण्डल, डीआईओ डॉ शरत चँद्र शर्मा, डीसीएम नन्दन झा उपस्थित थे।
– बिहार से नसीम रब्बानी