बरेली। गुरुवार को जिला सहकारी गन्ना समिति बरेली का अर्जुन सिंह पटेल को निर्विरोध चेयरमैन चुना गया। स्थानीय राजनीति और गन्ना किसानों के लिये काफी महत्वपूर्ण है। उनके साथ अन्य नौ निदेशक भी निर्वाचित हुये है। इनमें सत्येंद्र पटेल, डॉ. रविंद्र यादव, विनोद कुमार, रघुवीर सिंह, ओमवती, सुमनलता, हरवेंद्र सिंह, लाल करन पटेल और सतीश चंद्र मिश्रा शामिल है। कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने अर्जुन सिंह पटेल को चेयरमैन के पद पर चुने जाने के लिए बधाई दी। उन्हों कहा कि अर्जुन पटेल का नेतृत्व गन्ना किसानों और सहकारी समिति के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगा। उन्होंने समिति के सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को उनके कार्यकाल के लिए शुभकामनाए दी। भाजपा सांसद छत्रपाल गंगवार, अध्यक्ष जिला पंचायत रश्मि पटेल, पूर्व सांसद धर्मेंद्र कश्यप, एमएलसी बहोरन लाल मौर्य, विधायक डॉ. श्याम बिहारी लाल (फरीदपुर), आंवला जिलाध्यक्ष आदेश प्रताप सिंह, जिलाध्यक्ष पवन शर्मा, अधीर सक्सेना, ब्लॉक प्रमुख भूपेंद्र कुर्मी, हरेंद्र पटेल, अरविंद चौहान और गोपाल गंगवार ने अर्जुन सिंह पटेल और अन्य नवनिर्वाचित निदेशकों को निर्विरोध निर्वाचन प्रमाण पत्र वितरित किए। आंवला जिला संयोजक शिवेंद्र नाथ चौबे, बरेली जिला संयोजक वीरपाल सिंह गंगवार, अनिल गंगवार सहित कई पार्टी पदाधिकारी और बड़ी संख्या मे ग्रामीण लोग भी उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव