कटिहार/बिहार- आज भाजपा जिला अध्यक्ष लक्खी महतो के नेतृत्व में एक बैठक जिला कार्यालय में हुई जिसमे जिला के सोशल मीडिया के प्रभारियों के नामों की घोषणा की गयी । आईटी सेल एवं सोशल मीडिया के प्रभारी आशीष कुमार श्रीवास्तव ने इस बात की जानकारी आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी ।
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल के 1 वर्ष पूरे होने पर भारत के गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा बिहार जन संवाद कार्यक्रम का प्रसारण भाजपा के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किया जाएगा जो कि 7 जून 2020 को शाम के 4:00 बजे होगा । इस सम्बन्ध में सोशल प्लेटफार्म की यूआरएल की जानकारी दी गयी । जिले के सभी बूथ सप्त ऋषि भाइयों को आदेश दिया गया कि वो अपने-अपने बूथों पर 50 से कम की संख्या में जिसमें बाहर से आए हमारे प्रवासी भाइयों एवं स्थानीय लोगों को दिनांक 7 जून शाम 4:00 बजे यूट्यूब फेसबुक इंस्टाग्राम टि्वटर के माध्यम @BJP4BIHAR पेज पर गृहमंत्री अमित शाह जी को जरूर लाइव देखें एवं सुने ।
नोट-पेज का लिंक नीचे आप सभी के साथ साझा किया गया है
फेसबुक-https://www.facebook.com/bjp4bihar/
इंस्टाग्राम-https://instagram.com/bjp4bihar?igshid=zdevaklp93sy
टि्वटर-https://twitter.com/BJP4Bihar?s=08
अजय कुमार प्रसाद, कटिहार