सम्भल: जिला अस्पताल में हो रहे फर्जीवाड़े के विरोध में जिला अस्पताल पर दलित मुस्लिम सुरक्षा मंच ने नारेबाजी कर किया विरोध प्रदर्शन|
चिकित्सीय परीक्षण में फर्जीवाड़े के विरोध में दलित मुस्लिम सुरक्षा मंच के कार्यकर्ताओं ने जिला संयुक्त चिकित्सालय में प्रदर्शन कर नारेबाजी करने लगे प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष भीकम सिंह भारती ने कहा कि जिला अस्पताल में पूर्व में तैनात रहे चिकित्सक जेoपीoएस यादव की पुन: तैनाती के बाद कोई सुधार नहीं है पूर्व में भी खुराफात करते रहे चिकित्सक ने अस्पताल को ही लाखों का चूना लगाया था अब मेडिकोलीगल मैं भी फर्जीवाड़ा किया जा रहा है असमोली थाना क्षेत्र के इक्टोरिया गांव निवासी का चिकित्सीय परीक्षण बिना किसी मंजूरूबी चिट्ठी के कर मेडिकल रिपोर्ट बना दी गई कहा कि फर्जी रूप से बनाई गई चिकित्सा रिपोर्ट को एक सप्ताह के भीतर निरस्त नहीं किया गया तो मंच कार्यकर्ताओं द्वारा धरना देंगे और रोड जाम किया जाएगा प्रदर्शन करने वालों में सुशील कुमार, शकुंतला, चौधरी इरशाद मालिक, जयप्रकाश, सीमा देवी, रजनी, सुनीत, संजीव कुमार, युसूफ हुसैन, विनीत, अनिल, सनी, फूलकली, सुमन, नाजिम, बबलू आदि मौजूद रहे।
संम्भल अंतिम विकल्प से सैय्यद दानिश की रिपोर्ट