बरेली। जिला अस्पताल का ओपीडी परिसर भी मरीजों से भरा नजर आया। पर्चा काउंटर पर सुबह से ही मरीजों की भीड़ जुटना शुरू हो गई। ओपीडी में 1453 नए मरीजों का पंजीकरण हुआ और इससे अधिक संख्या में पुराने रोगी भी इलाज के लिए पहुंचे। मौसम मे बदलाव के चलते मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है जिसको लेकर आठ पचां काउंटर भी कम पड़ रहे हैं। कई बुजुर्ग मरीजों की स्टाफ से नोकझोंक भी हुई। जिला अस्पताल के फिजिशियन डॉ. राहुल के अनुसार ओपीडी में 200 से अधिक वायरल बुखार के मरीज आए और त्वबा और गले के संक्रमण के रोगी भी लगातार बढ़ रहे है। वही जिला महिला अस्पताल मे सोमवार को पैथोलॉजी लैब के बाहर सुबह 9 बजे से ही जांच कराने को मरीजों की लंबी लाइनें लग गई। यहां एक घंटे तक सैंपल लेने के लिए अंदर नही बुलाया गया। स्टाफ ने बताया कि सैंपल एकत्र करने वाली वायल नहीं है, इस पर अधिकांश मरीजों ने स्टाफ से नोकझोंक की। जिला महिला अस्पताल मे इलाज के लिए आने वाली 90 फीसदी मरीज गर्भवती होती है। सोमवार सुबह ओपीडी शुरू होने के दो घंटे के बाद भी वायल न होने से जांचें शुरू नहीं हो सकी। लाइन मे लगी मरीज थककर जमीन पर बैठ गई। लैब प्रभारी ने उच्चाधिकारियों को सूचना दी तो करीब 11 बजे लैब मे वायल आने पर जांचे शुरू हो सकीं। इसके बाद ही मरीजों को राहत मिली।।
बरेली से कपिल यादव