जिला प्रशासन के फूले हाथ- पांव:पच्चीस गोला बारूद बनी एक दर्जन दुकानों के लिए देवदूत

*स्टेशन रोड़ पर विधुत शार्ट सर्किट से लगी भयंकर आग

बाड़मेर/ राजस्थान- बाड़मेर जिला मुख्यालय पर सबसे ज्यादा व्यस्त मार्ग स्टेशन रोड पर राजमंदिर रेडिमेड परिधानों की दुकान ओर आस पास की दुकान जनता शू स्टोर सहित भयंकर आग लगने से जिला मुख्यालय पर मौजूद नगरपरिषद की फायर ब्रिगेड सहित अन्य लोगों के भरसक कोशिशें करने के बावजूद भी आग पर काबू नहीं पाया गया फिर जिला प्रशासन द्वारा बेबस ओर लाचार होकर भारतीय सेना की पच्चीस गोला बारूद के कमांडिंग ऑफिसर साकेत तिवारी से आग बुझाने के लिए मदद मांगी, कमांडिंग ऑफिसर साकेत तिवारी ने तुरंत ही अपने लवाजमा को लेकर मौके पर पहुंचे। भारतीय सेना की स्पेशल पच्चीस गोला बारूद के अधिकारियों और कर्मचारियों ने रात्रि साढ़े दस बजे के बाद मौके पर आकर मोर्चा संभाला और सुबह ढाई तीन बजे तक आग बुझाने में सफल होने के बाद वापस अपने कैंप पहुंचे।

इस सम्बन्ध में ज्यादा जानकारी देते हुए भारतीय सेना की पच्चीस गोला बारूद के कमांडिंग ऑफिसर साकेत तिवारी ने बताया कि मेज़र संदीप, कैप्टन हर्ष और हमारे फायर फाइटर चौथा राम, हेमा राम,सगता राम, गंगा राय, अंजय सिंह, नरपत,देव किशन,सोना राम, उम्मेद प्रकाश,लूण सिंह सोढ़ा, कैलाश दान ओलेचा ओर दो दमकलों सहित मौके पर पहुंचे।

शहर के स्टेशन रोड स्थित रेडिमेड कपड़ा शोरूम में मंगलवार शाम को विधुत शाट सर्किट से अचानक आग लग गई। आग विकराल रूप धारण कर कुछ ही देर में पूरी दुकान में फैल गई। वहीं उपरी बिल्डिंग तक पहुंच गई। हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की अब तक कोई जानकारी नहीं मिली है। आग लगने पर स्टेशन रोड़ मुख्य बाजार में अफरा-तफरी फैल गई। लोग इधर-उधर होशोहवास में भागते नजर आए।

बाड़मेर जिला मुख्यालय का स्टेशन रोड व्यस्तम मुख्य बाजार है। यहां पर पुलिस तंत्र ओर बेढंग यातायात व्यवस्था सहित पार्किंग व्यवस्था नहीं होने के कारण सबसे अधिक भीड़-भाड़ रहती है और आधे से ज्यादा सड़क पर दुपहिया वाहनों सहित ज्यादातर जाम की स्थिति रहती है। वहां पर मौजूद लोगों ने बताया कि स्टेशन रोड पर शहरी यातायात व्यवस्था दुरुस्त होती तो इतना बड़ा नुक़सान नहीं होता‌।

इस बीच लोगों द्वारा आग की सूचना देने के बावजूद भी काफी देर तक दमकल की गाड़ियां ही नहीं पहुंची। लेकिन तब आग ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया।

किराणा व्यापारी शंकरलाल ने बताया कि शहर के व्यस्ततम बाजार में स्थित शो रूम की आग इतनी भीषण थी कि सब कुछ जलकर राख हों गया है,समय पर फायर ब्रिगेड सहित सेना के जवानों को बुलाया होता तो रेडिमेड परिधानों के व्यापारी को इतना ज्यादा नुक़सान नहीं होता‌। और दक्ष जवानों द्वारा समय पर आग पर काबू पा लेते।

– राजस्थान से राजूचारण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *