बिहार/मझौलिया- आमवामझार पंचायत में वैश्विक महामारी कोविड 19 कोरोना वायरस से बचाव के लिए जिला पार्षद 41 पति दीपू कुमार कुशवाहा द्वारा आमवा मझार पंचायत में करीब 1हजार से अधिक मास्क बांटकर बच्चे,बूढ़े व जवानों को जागरूक किया। उन्होंने लोगो से सोशल डिस्टेंस बनाए रखने की अपील की।साथ ही उन्होंने बताया कि अपने निजी संसाधन से मास्क तैयार कर निःशुल्क वितरण कर रहे है । उनका लक्ष्य 3000 से अधिक मास्क वितरण करने का है। उन्होंने लोगों को ज्वलंत वैश्विक महामारी से बचने के लिए लक डाउन का पालन करने व घरों में रहने की अपील की। इस मौके पर नाजिर मिया ,सुमित कुमार, हृदया पटेल, उमेश प्रसाद आदि उपस्थित रहे।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट