बरेली। गुरुवार को जिला पंचायत की 31.25 करोड़ की 222 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया। जिला पंचायत परिसर में आयोजित समारोह में आंवला के सांसद धर्मेंद्र कश्यप और जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल ने परियोजनाओं का बटन दबाकर शिलान्यास किया। जिला पंचायत परिसर में जिला पंचायत की 31.25 करोड़ की 222 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया। करीब 15 करोड़ की रकम से 102 नालों का निर्माण किया जाएगा। जबकि इतनी ही रकम से 113 खड़ंजे तैयार किए जाएंगे। इसके अलावा सड़कों की मरम्मत और सीसी रोड का निर्माण भी शामिल है। जिला पंचायत ने विकास कार्यों के निर्माण के साथ सौंदर्यकरण की परियोजनाओं को भी अमली जामा पहनाना शुरू कर दिया है। जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल ने कहा कि पंचायतों में रहने वाली जनता को अब परेशानियों का सामना न करना पड़े। उनकी हर संभव समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाए। इस मौके पर जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह गंगवार, अपर मुख्य अधिकारी नीतू सिंह सिसोदिया मुख्य रूप से मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव