राजस्थान/बाड़मेर- जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते एवं पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बाड़मेर जिले में विभिन्न वनरेबल एवं क्रिटिकल मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने शांतिपूर्वक एवं निष्पक्ष मतदान करवाएं जाने के निर्देश दिए।
जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते एवं पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने रविवार को जसाई, सनावड़ा, हाथी तला में वनरेबल एवं क्रिटिकल मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्रामीणों से रूबरू होकर अपने वोट का प्रयोग आवश्यक रूप से करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि जिले में विधानसभा चुनाव कराने के लिए जिला एवं पुलिस प्रशासन की ओर से पुख्ता इतंजाम किए गए है। उन्होंने सम्बन्धित कार्मिकों को मतदान केन्द्रों पर बिजली, पानी, छाया सहित अन्य व्यवस्थाओं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
पत्रकार दिनेश लूणिया