राजस्थान/सिरोही – जिला निर्वाचन अधिकारी अनुपमा जोरवाल ने कहा कि इलेक्ट्रोनिक व प्रिन्ट मीडिया के विज्ञापन अधिप्रमाणन, पेड न्यूज व सोशल मीडिया की मॉनिटरिंग व आदर्श आचार संहिता की पालना में जिला स्तर पर स्थापित मीडिया सेन्टर की अहम भूमिका है अतः मीडिया सेन्टर पर कार्यरत सभी कार्मिक आपसी समन्वय व सहयोग से समस्त कार्यों का सम्पादन करें।
सोमवार को जिला सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय में विधानसभा चुनाव 2018 के तहत स्थापित मीडिया सेन्टर के निरीक्षण के दौरान मीडिया सेन्टर के अधिकारी व कर्मचारियों को संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के तहत मीडिया सेन्टर द्वारा प्रादेशिक न्यूज चैनल, केबल चैनल पर प्रसारित होने वाले राजनीतिक दलों व प्रत्याशियों के विज्ञापनों का अधिप्रमाणन किया जाएगा इसके बाद ही किसी चैनल द्वारा उक्त विज्ञापन को प्रसारित किया जा सकेगा।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने मीडिया सेन्टर प्रभारी एवं पीआरओ सुश्री हेमलता सिसोदिया से इलेक्ट्रोनिक मीडिया व केबल मॉनिटरिंग की व्यवस्था, सोशल मीडिया की मॉनिटरिंग एवं समाचार पत्रों में प्रकाशित पेड न्यूज को चिन्हित करने, विज्ञापनों को अधिप्रमाणित करने की प्रक्रिया के संबंध में विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने बताया कि विधानसभा आम चुनाव, 2018 अंतर्गत जिला सूचना एवं जनम्पर्क कार्यालय सिरोही में एमसीएमसी के तहत टीवी चैनल्स एवं सोशल मीडिया की माॅनेटरिंग के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। यह नियंत्रण कक्ष तीन पारियों में यथा प्रथम पारी प्रातः 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक, दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे एवं रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक निरन्तर चालू रहेगा। इस नियंत्रण कक्ष के टेलिफोन नं. 02972-221157 है।
निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी आशाराम डूडी ने भी मीडिया सेंटर के बारें में विस्तृत जानकारी लेते हुए कई सुझाव व निर्देश संबंधित व्यक्ति को दिए।
पत्रकार दिनेश लूणिया सादड़ी
जिला निर्वाचन अधिकारी ने मीडिया सेन्टर का किया निरीक्षण दिए निर्देश
