जिला जेल मे सजा पूरी कर चुके कैदियों की रिहाई के लिए जमात रजा ने जमा की जुर्माना राशि

बरेली। जिला जेल (केंद्रीय कारागार-टू) मे जो कैदी अपनी सजा पूरी कर चुके हैं और कोर्ट की ओर से डाली गई जुर्माना राशि जमा नही कर पाएं है। उनको इस्लामी नए साल के उपलक्ष्य में जमात रजा मुस्तफा रिहा कराएगा। इसके लिए जमात का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को जिला जेल अधीक्षक से मिलने पहुंचा। दरगाह आला हजरत के जुड़े संगठन जमात रजा मुस्तफा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सलमान हसन खान (सलमान मियां) के निर्देश पर प्रतिनिधिमंडल मोइन खान के नेतृत्व में जिला करागार पहुंचकर जेल अधीक्षक से मिला। बातचीत के बाद जेल अधीक्षक ने बताया कि कुछ ऐसे कैदियों की लिस्ट है जो बंदी अपनी सजा पूरी कर चुके हैं, लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण कोर्ट की ओर से डाली गई जुर्माने की राशि जमा नहीं कर पाते हैं, अगर इन लोगों की जुर्माना राशि जमा कर दी जाए तो कागजी कार्रवाई करने के बाद छोड़ दिया जाएगा। इस संबंध में जमात रजा मुस्तफा के राष्ट्रीय महासचिव फरमान हसन खान (फरमान मियां) ने बताया कि जेल अधीक्षक की ओर से दी गई लिस्ट के अनुसार कैदियों की जुर्माने की धनराशि उनके पास जमा कर दी गई है। जमात के पदाधिकारी मोइन खान ने बताया कि इन कैदियों को कागजी कार्रवाई के बाद रिहा कर दिया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में रिटायर्ड जेलर सैयद रफत अली, अधिवक्ता अकबर हुसैन, अधिवक्ता मोहम्मद आज़म, शहीबुद्दीन रजवी, जुबेर नबी, हसीन मियां, असलम खान, गुलाम हुसैन आदि शामिल रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *